scorecardresearch
 

कोरोना का असर: लखनऊ, आगरा समेत UP के 11 जिलों में सिनेमा हॉल बंद

कोरोना वायरस के कारण यूपी क 11 जिलों लखनऊ, आगरा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज जिले में 31 मार्च तक सिनेमा हॉल बंद करने का आदेश दिया गया है.

Advertisement
X
भारत में अब तक कोरोना वायरस के 112 केस सामने आए हैं (फाइल फोटो-PTI)
भारत में अब तक कोरोना वायरस के 112 केस सामने आए हैं (फाइल फोटो-PTI)

  • यूपी में अब तक मिले 13 पॉजिटिव केस
  • नेपाल से सटे जिलों में सिनेमा हॉल बंद

भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 33 लोगों में पुष्टि हुई है. अभी तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 13 लोग सही होकर घर जा चुके हैं. यूपी के 11 जिलों में 31 मार्च तक सिनेमा हॉल बंद करने का आदेश दिया गया है. जम्मू में 31 मार्च तक ढाबे-रेस्टोरेंट बंद रहेंगे. शिरडी प्रशासन की ओर से भी कुछ दिन के लिए भक्तों से मंदिर ना आने की अपील की गई है.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना से बचाव को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. यूपी के 11 जिलों लखनऊ, आगरा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज जिले में 31 मार्च तक सिनेमा हॉल बंद करने का आदेश दिया गया है. रेलवे भी कोरोना को लेकर पूरी तरह से अलर्ट हैं. ट्रेन को अच्छी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है.

Advertisement

पढ़ें- कोरोना वायरस से दूर रहने के लिए इन 10 बातों का रखें विशेष ध्यान

यूपी में अब तक मिले 13 पॉजिटिव केस

उत्तर प्रदेश में अब तक इस वायरस के संक्रमण के 13 मामले पॉजिटिव मिले हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक विकास इंदु अग्रवाल ने बताया कि आगरा में 8 मरीजों के अलावा गाजियाबाद व लखनऊ में दो-दो और नोएडा में एक मरीज में कोरोना वायरस पाया जा चुका है.

72 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी

अभी तक 762 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इनमें से 677 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं 72 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है. रविवार को कोरोना वायरस के संदिग्ध 18 मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. विभिन्न जिलों की सर्विलांस यूनिट द्वारा चीन सहित कोरोना वायरस प्रभावित 12 देशों से लौटे 1184 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई.

59 सैंपल निगेटिव, एक महिला पॉजिटिव

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में रविवार को 60 सैंपल का परीक्षण किया गया, जिसमें से आगरा की युवती का सैंपल पॉजिटिव मिला है. 59 सैंपल निगेटिव हैं. इनमें से एक सैंपल पॉजिटिव मिला है. यह सैंपल आगरा से आया था. महिला का यह सैंपल पॉजिटिव मिला. इसके पति को सैंपल पॉजिटिव मिलने के कारण बेंगलुरू में भर्ती किया गया है. यह हनीमून पर इटली गए थे और वहां संक्रमित हो गए थे.

Advertisement

हर जिले में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड

आगरा के सात लोगों को नई दिल्ली तथा एक को आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नोएडा, लखनऊ व गाजियाबाद में पॉजिटिव केस मिलने वालों को वहीं पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. लखनऊ में कनाडा से आई डॉक्टर का इलाज केजीएमयू में चल रहा है. वहीं उसके परिवार के एक और सदस्य को भी कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है.

Advertisement
Advertisement