scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना से दुनिया में मरने वालों की संख्या हुई एक लाख के पार

aajtak.in | 11 अप्रैल 2020, 2:14 AM IST

दुनिया भर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस का कोहराम जारी है. इस महामारी से अभी तक एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 16 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1,783 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 4.6 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं. विश्व में सबसे ज्यादा तबाही इटली में हुई है, जहां कोरोना के कारण 18 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, दूसरे नंबर पर स्पेन है, जहां 15 हजार से ज्यादा लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं.

11:24 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना से अब तक 1 लाख की मौत

Posted by :- Rahul Vishwakarma
कोरोना लगातार पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है. शुक्रवार रात इस महामारी से पूरी दुनिया में मरने वालों की संख्या एक लाख के पार हो गई है.
10:50 PM (5 वर्ष पहले)

ब्रिटेन में 24 घंटे के भीतर 980 लोगों की मौत

Posted by :- Rahul Vishwakarma
ब्रिटेन में बीते 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 980 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. एक दिन में सर्वाधिक मौत का ब्रिटेन में ये रिकॉर्ड है.
3:50 PM (5 वर्ष पहले)

बेल्जियम में मौत का आंकड़ा 3000

Posted by :- Devang Gautam
बेल्जियम में कोरोना वायरस से 3000 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में यहां पर 496 लोगों ने जान गंवाई. वहीं स्पेन में 24 घंटे में 605 लोगों की मौत हुई है.

2:53 PM (5 वर्ष पहले)

यमन में कोरोना का पहला मामला

Posted by :- Ajit Tiwari
यमन में सरकार के नियंत्रण वाले दक्षिणी प्रांत में शुक्रवार को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया. कोविड-19 के लिए गठित शीर्ष राष्ट्रीय आपात समिति ने यह जानकारी दी. कई सहायता समूह पहले ही चेता चुके हैं कि युद्धग्रस्त यमन की लचर स्वास्थ्य प्रणाली के कारण वायरस का यहां पहुंचना घातक होगा. समिति ने ट्वीट किया, ‘हैड्राम प्रांत में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है.’

Advertisement
11:48 AM (5 वर्ष पहले)

पाकिस्तान मे 4,322 संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari
पाकिस्तान में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 248 मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4,322 हो गई है. पाकिस्तान में अधिकारियों को दो सप्ताह के आंशिक बंद के बाद भी तेजी से फैलने वाले इस वायरस को रोकने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार इस संक्रमण से देश में अब तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से पांच की मौत तो एक ही दिन में हुई. अब तक कुल 572 लोग इस वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं. वहीं 31 लोगों की हालत नाजुक है.
11:45 AM (5 वर्ष पहले)

अमेरिका में राहत पैकेज भी पड़ रहा कम

Posted by :- Ajit Tiwari
बेरोजगारी के ताजा आंकड़े दर्शाते हैं कि दो हजार अरब डॉलर का राहत पैकेज भी अमेरिका के लिए खास मददगार साबित नहीं हो सका लेकिन ट्रम्प ने भरोसा जताया है कि आगामी महीनों में अर्थव्यवस्था फिर से बेहतर स्थिति में पहुंच जाएगी.
11:43 AM (5 वर्ष पहले)

अमेरिका के सभी 50 राज्यों में आपदा की घोषणा

Posted by :- Ajit Tiwari
अमेरिका में लोगों को घरों में ही रहने के आदेश दिए गए हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लगभग सभी 50 राज्यों में आपदा घोषणा अधिसूचित की है.

विश्व की वित्तीय राजधानी समझी जाने वाली न्यूयॉर्क सिटी में केवल एक दिन में 800 से अधिक लोगों की मौत हुई और इसके साथ ही शहर में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,067 हो गई.
11:42 AM (5 वर्ष पहले)

कानमेबोल ने फीफा से कोष गठित करने को कहा

Posted by :- Ajit Tiwari
दक्षिण अमेरिकी फुटबाल संघों (कोनमेबोल) के प्रमुख अलेजांद्रो डोमिनगेज ने फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेनटिनो से कोरोना वायरस महामारी के दौरान फुटबाल क्लबों की मदद के लिए वैश्विक कोष गठित करने के लिये कहा है. कोनमेबोल अध्यक्ष डोमिनगेज फीफा कार्यबल के साथ वीडियो कांन्फ्रेन्स चाहते हैं ताकि बिना किसी देरी के उपयुक्त समाधान निकाला जा सके. उन्होंने बयान में कहा कि जब विश्व भर में फुटबाल फिर से शुरू होगा तो वह सही समय पर उठाये गये इन कदमों पर निर्भर करेगा.
11:40 AM (5 वर्ष पहले)

न्यूयॉर्क में 9 हजार से अधिक मौत

Posted by :- Ajit Tiwari
कोविड-19 संक्रमण के करीब 30 प्रतिशत और इससे मारे गए लोगों के करीब 17 प्रतिशत मामले अमेरिका में हैं. केवल न्यूयॉर्क मेट्रोपोलिटन इलाके में 9,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 2,20,000 से अधिक मामले सामने आए है.
Advertisement
8:41 AM (5 वर्ष पहले)

दुनिया भर में मौत का आंकड़ा

Posted by :- Ajit Tiwari
इटली - 18,279
स्पेन - 15,447
अमेरिका - 16,500+
फ्रांस - 12,210
ईरान - 4,110
चीन - 3336
जर्मनी - 2,607
बेल्जियम - 2,523
नीदरलैंड - 2,396
ब्राजील - 954
स्विट्जरलैंड - 948
तुर्की - 908
स्वीडन - 793
पुर्तगाल - 409
ऑस्ट्रिया - 295
आयरलैंड - 263
रोमानिया - 248
डेनमार्क - 237
8:28 AM (5 वर्ष पहले)

चीन में 42 नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari
चीन में गुरुवार को कोरोना वायरस के 42 नए केस आए. चीन में 3336 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 81907 संक्रमित हैं. यहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 77455 है.
8:26 AM (5 वर्ष पहले)

भारत में 199 की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari
भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा 199 पहुंच चुका है. वहीं, 5709 लोग इस महामारी से संक्रमित हैं. 503 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं.
8:21 AM (5 वर्ष पहले)

अमेरिका में मौत का आंकड़ा 16500 के पार

Posted by :- Ajit Tiwari
अमेरिका में पिछले गुरुवार को 1,783 लोगों की मौत हुई है. यहां मौत का आंकड़ा 16500 को पार गया है. अमेरिका में कोरोना के कारण 4,65,750 लोग बीमार हैं.
8:18 AM (5 वर्ष पहले)

संयुक्त राष्ट्र ने कहा- आतंकी उठा सकते हैं फायदा

Posted by :- Ajit Tiwari
संयुक्‍त राष्‍ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरेस ने कोरोना वायरस और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा व शांति के मुद्दे पर बैठक की. उन्होंने कहा एकजुट होकर इस महामारी से लड़ने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि जैविक आतंकवाद का खतरा बढ़ गया है. इस हालात में आतंकी फायदा उठा सकते हैं. हमें सचेत रहने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement