अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मेक्सिको की खाड़ी में तेल के रिसाव से उपजे संकट से निपटने का आज वादा किया जबकि तेल का रिसाव और प्रसार रोकने के लिए ब्रिटिश पेट्रोलियम (बीपी) के अभी तक के प्रयास ज्यादा कारगर नहीं हो सके हैं.
इसबीच, रिसता हुए तेल फ्लोरिडा के पेनहेंडल की व्हाइट सैंड्स तक पहुंच गया है. ओबामा ने दोहराया है कि रिसे हुए तेल की सफाई की जिम्मेदारी बीपी पर है.
उन्होंने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि मेक्सिको की खाड़ी में रहने वाले लोगों को तेल रिसाव से हुई क्षति का बीपी भुगतान करे.