उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने अपने 53वें जन्मदिन के मौके पर कहा कि हमारी नीतियों से डरी विपक्षी पार्टियां हमें बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं.
राजधानी लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा कि औरैया में हुए इंजीनियर की हत्या को लेकर राजनीति की जा रही है. हमारी सरकार ने इस हत्याकांड से जुड़े आरोपियों को कभी भी बचाने का प्रयास नहीं किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे जन्मदिन को लेकर विपक्षी पार्टियां बेवजह का नाटक कर रही हैं.