scorecardresearch
 

विनोद राय के दावे से कांग्रेस का रुख बेनकाब, नाम उजागर किए जाएं: BJP

पूर्व सीएजी विनोद राय के दावे को लेकर राजनीति गर्म हो गई है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बीजेपी ने कहा कि विपक्षी पार्टी का रुख बेनकाब हो गया है. बीजेपी ने कांग्रेस से ऐसे नेताओं की पहचान उजागर करने को कहा है जिन्होंने यूपीए सरकार के दौरान घोटाले में शामिल लोगों के नाम हटाने के लिए विनोद राय से संपर्क किया था.

Advertisement
X
EX CAG Vinod Rai
EX CAG Vinod Rai

पूर्व सीएजी विनोद राय के दावे को लेकर राजनीति गर्म हो गई है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बीजेपी ने कहा कि विपक्षी पार्टी का रुख बेनकाब हो गया है. बीजेपी ने कांग्रेस से ऐसे नेताओं की पहचान उजागर करने को कहा है जिन्होंने यूपीए सरकार के दौरान घोटाले में शामिल लोगों के नाम हटाने के लिए विनोद राय से संपर्क किया था.

बीजेपी ने कहा कि विनोद राय के खुलासे ने उसके रूख की पुष्टि की है कि तत्कालीन यूपीए सरकार न सिर्फ संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही थी बल्कि उस पर दवाब भी डाल रही थी.

पार्टी प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा, ‘हम कांग्रेस से चाहते हैं कि वह उन लोगों के नाम उजागर करे जो राय पर दवाब डाल रहे थे. वे लोग कौन थे जिन्होंने विनोद राय से संपर्क किया था और उनके घर गए थे.’ उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यूपीए सरकार के खिलाफ जो आरोप लगाए थे वे सच साबित हुए हैं.

गौरतलब है कि पूर्व सीएजी विनोद राय ने दावा किया है कि यूपीए के पदाधिकारियों ने कुछ नेताओं को इस काम पर लगाया था कि वह कोलगेट और कॉमनवेल्थ खेल घोटालों से जुड़ी ऑडिट रिपोर्ट से कुछ नाम हटा दें. विनोद राय ने इस बारे में अपनी किताब में ब्यौरे दिए हैं जो अगले महीने आने वाली है.

Advertisement

वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विनोद राय से ही अपील की है कि वे उन नामों को उजागर करें जो उन पर दबाव बना रहे थे.

 

वहीं कांग्रेस ने विनोद राय के बयान को आड़े हाथों लेते हुए विनोद राय पर चीजों को सनसनीखेज बनाने का आरोप लगाया है. पार्टी नेता मनीष तिवारी ने पत्रकारों से कहा, 'अगर कुछ लोग उन पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से दबाव बना रहे थे तो क्या उनकी उसी वक्त उसे सार्वजनिक करने की जिम्मेदारी नहीं बनती थी.'

 

Advertisement
Advertisement