scorecardresearch
 

रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले राव इंद्रजीत सिंह का कांग्रेस से इस्तीफा

जमीन विवाद को लेकर अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले गुड़गांव के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
X
राव इंद्रजीत सिंह
राव इंद्रजीत सिंह

जमीन विवाद को लेकर अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले गुड़गांव के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.

उन्होंने कहा कि वे अगला लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर नहीं लड़ेंगे. राव इंद्रजीत सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अपनी पार्टी छोड़ने की वजह बताया है.

राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, 'मौजूदा मुख्यमंत्री ने हरियाणा कांग्रेस को हुडा कांग्रेस बना दिया है. पार्टी के अन्य समर्थकों के लिए अब कोई जगह नहीं है.'

हेडलाइंस टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में राव इंद्रजीत सिंह ने भूपेंद्र हुड्डा पर चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए लैंड यूज नियमों में बदलाव करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री ने खुद को सभी लोगों से दूर कर लिया है. इनके साथ कोई काम नहीं कर सकता.'

कुछ लोगों का मानना है कि राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं पर वे अभी इसे लेकर अपने पत्ते नहीं खोल रहे.

Advertisement

सूत्र बताते हैं कि राव इंद्रजीत सिंह की मुख्य नाराजगी इस बात से है कि सोनिया गांधी की तरफ से हरियाणा के मुख्यमंत्री को पूरी छूट मिली हुई है. इसके अलावा भूपेंद्र हुड्डा को सोनिया गांधी के राजीनितक सचिव अहमद पटेल का करीबी भी माना जाता है.

हरियाणा के अन्य कांग्रेस सांसद भी इस बात को लेकर नाराज बताए जाते हैं. पर अभी तक किसी ने बगावत करने की हिम्मत नहीं दिखाई है.

Advertisement
Advertisement