scorecardresearch
 

यूपी से कांग्रेस सांसद और पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन लड़ेंगे पश्चिम बंगाल से लोकसभा चुनाव

इस बात की पूरी संभावना है कि पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और वर्तमान लोकसभा सदस्य मोहम्मद अजहरूद्दीन पश्चिम बंगाल में किसी सीट से 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. अजहरूद्दीन ने पिछला आम चुनाव पश्चिम उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट से लड़ा था और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को 50 हजार वोटों के अंतर से हराकर विजय पाई थी.

Advertisement
X
पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेसी सांसद अजहरुद्दीन
पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेसी सांसद अजहरुद्दीन

इस बात की पूरी संभावना है कि पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और वर्तमान लोकसभा सदस्य मोहम्मद अजहरुद्दीन पश्चिम बंगाल में किसी सीट से 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. अजहरुद्दीन ने पिछला आम चुनाव पश्चिम उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट से लड़ा था और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को 50 हजार वोटों के अंतर से हराकर विजय पाई थी. उससे पहले फरवरी, 2009 में ही वह औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हुए थे.

ईडन गार्डन से रहा है खास रिश्ता
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान का पश्चिम बंगाल और खासकर कोलकाता के ईडेन गार्डन से विशेष संबंध रहा है. उन्होंने इस साल इस राज्य से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी है. उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर कहा, हां, इस बात की काफी संभावना है कि मैं इस साल लोकसभा चुनाव पश्चिम बंगाल की किसी सीट से लड़ूंगा.अजहरुद्दीन रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी के करीबी समझे जाते हैं जो पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं.
जब उनसे पसंदीदा सीट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह फैसला तो शकील अहमद जी (पश्चिम बंगाल में कांग्रेस पर्यवेक्षक) और अधीर दा करेंगे. वे ही तय करेंगे कि मैं किस निर्वाचन क्षेत्र से लड़ूं.

Advertisement
Advertisement