चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/>
 

लोकसभा चुनवों के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी

आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । अन्‍य वीडियो । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र जारी करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि हमने जो 2004 में घोषणा पत्र जारी किया था उसमें किए गए 80 फीसदी वादों को यूपीए सरकार ने पूरा किया है. कांग्रेस अधूरे वादों को आगे जरूर पूरा करेगी.

इस मौके पर प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत चीन के बाद दूसरा सबसे तेजी से विकास करने वाला देश है. इस तरह के विकास को बनाए रखने के लिए ऐसी सरकार की जरूरत है तो इस बात को समझे कि भारत की अर्थव्‍यवस्‍था कैसे बढ़ रही है. ये क्षमता केवल यूपीए सरकार में ही है.

घोषणा पत्र जारी होने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि मंदी के बावजूद भारत में हालात बेहतर हैं. ऐसे में भारत को ऐसी सरकार की जरूरत है जो देश को स्‍थायित्‍व दे सके. मनमोहन सिंह ने कहा कि परमाणु संधि हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि रही है. हालांकि इस मौके पर मनमोहन सिंह करार के मुद्दे पर भाजपा और वाम दलों के रवैये की भी आलोचना करने से नहीं चुके.

भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पार्टी देश को बांटने का काम कर रही है. भाजपा और वामदल दिशाहीन पार्टियां हैं. उन्‍होंने कहा कि मुश्किलों के बावजूद भारत प्रगति की राह पर है और जनता को सुरक्षा देना हमारी प्राथमिकता है.

Advertisement
Advertisement