scorecardresearch
 

सिंघवी का तंज, बोले- शाह के LNJP दौरे के बाद अब दिल्ली से गायब हो जाएगा कोरोना

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि राज्यसभा की तैयारियों में व्यस्त गृहमंत्री ने आखिरकार LNJP अस्पताल का दौरा कर ही लिया. भक्त गदगद हैं, अब दिल्ली से कोरोना गायब हो जाएगा.

Advertisement
X
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी

  • शाह ने 15 जून को किया था अस्पताल का दौर
  • डॉक्टरों और अधिकारियों से लंबी बात की थी

देश के 8 राज्यों के 19 राज्यसभा सीटों पर आज मतदान होना हैं. कांग्रेस और बीजेपी के कई बड़े नेताओं के चेहरे दांव पर लगे हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसा है.

उन्होंने कहा कि राज्यसभा की तैयारियों में व्यस्त गृहमंत्री ने आखिरकार LNJP अस्पताल का दौरा कर ही लिया. भक्त गदगद हैं, अब दिल्ली से कोरोना गायब हो जाएगा.

बता दें कि दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह ने 15 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में दिल्ली के नेता शामिल हुए थे. इस बैठक के बाद गृहमंत्री ने LNJP अस्पताल का दौरा किया था. कोरोना को लेकर उन्होंने डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों से लंबी बातचीत की थी.

Advertisement

दिल्ली: बैठकों के बाद अचानक LNJP अस्पताल पहुंचे शाह, डॉक्टरों से की बात

दरअसल, इस अस्पताल में कोरोना से जुड़ी कई दिक्कतें मीडिया में सामने आई थीं. अमित शाह ने आपातकालीन वॉर्ड के बारे में पूरी जानकारी ली और सुविधाओं को लेकर अस्पताल प्रशासन को खास निर्देश दिए थे.

शाह ने कोरोना अस्पतालों के कोविड वॉर्ड में CCTV कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे. उनके इस आदेश के बाद दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव ने 24 घंटे के अंदर कोरोना वॉर्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश जारी किए थे.

Advertisement
Advertisement