scorecardresearch
 

अब मुख्यालय से भी बेदखल होगी कांग्रेस! छिन जाएंगे लुटियंस जोन के चार बंगले

सरकार ने कांग्रेस को 24 अकबर रोड का बंगला खाली करने के लिए कांग्रेस को अक्टूबर तक का समय दिया था, लेकिन पार्टी ने इसे अभी तक खाली नहीं किया है.

Advertisement
X
कांग्रेस का मुख्यालय
कांग्रेस का मुख्यालय

केंद्र सरकार दिल्ली के पॉश लुटियंस जोन्स में कांग्रेस को आवंटित चार में से तीन बंगले तत्काल खाली कराने की तैयारी कर रही है. यही नहीं, कांग्रेस को अपना मुख्यालय 24 अकबर रोड भी खाली करना है. सरकार ने कांग्रेस को 24 अकबर रोड का बंगला खाली करने के लिए कांग्रेस को अक्टूबर तक का समय दिया था, लेकिन पार्टी ने इसे अभी तक खाली नहीं किया है.

इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक शहरी विकास मंत्रालय ने कैबिनेट कमेटी ऑन एकोमोडेशन के सामने एक नोट भेजा है कांग्रेस से तत्काल तीन बंगले खाली कराए जाएं. इनमें सेवा दल का ऑफिस 26 अक्टूबर रोड और युवक कांग्रेस का ऑफिस सी-2/109 चाणक्यपुरी का बंगला शामिल है. इस नोट में मंत्रालय ने कहा है कि कांग्रेस को 245 अकबर रोड के बंगले को खाली करने के लिए अक्टूबर तक का समय दिया गया था. इस बंगले में साल 1976 से ही कांग्रेस का मुख्यालय है.

Advertisement

गौतरलब है कि तीन साल पहले ही शहरी विकास मंत्रालय के तहत आने वाले डायरेक्टोरेट ऑफ एस्टेट्स ने कांग्रेस को नोटिस भेजकर चार बंगलों का आवंटन रद्द कर दिया था. नियम के मुताबिक अगर किसी पार्टी को प्रॉपर्टी का आवंटन रद्द हो जाता है तो उसे अगले तीन साल में अपन नया ऑफिस बनाकर वह बंगला खाली करना होता है. कांग्रेस को जून 2010 में ही नया पार्टी कार्यालय बनाने के लिए दिल्ली के 9-ए राउज एवेन्यू में जमीन आवंटित की जा चुकी है. लेकिन कांग्रेस अब समय सीमा में विस्तार चाहती है, क्योंकि राउज एवेन्यू मुख्यालय के लिए अभी तक उसका बिल्डिंग प्लान ही मंजूर नहीं किया गया है. अब कांग्रेस ने अक्टूबर 2018 तक का समय मांगा है, लेकिन सरकारी सूत्रों का कहना है कि मुख्यालय 24 अक्टूबर रोड के बंगले के लिए अक्टूबर 2018 का समय तो दिया जा सकता है, लेकिन अन्य तीन बंगले पार्टी को खाली कराने होंगे.

Advertisement
Advertisement