भारतीय वायु सेना के सबसे जांबाज सेनानी मार्शल अर्जन सिंह शनिवार को दुनिया छोड़ गए, लेकिन पीछे छोड़ गए अपनी वीर गाथाएं. चाहे वह वायु सेना में सर्वोच्च रैंक हासिल करने वाले एकमात्र ऑफिसर की दास्तान हो या 44 की उम्र में वायु सेना की कमान संभालना. इन सबसे बढ़कर पाकिस्तान के खिलाफ 1965 में भारत की जीत में भी अर्जन सिंह का योगदान बेहद अहम रहा.
देश के इस सबसे बड़े सिपाही के निधन के बाद देश भर में शोक की लहर है और हर क्षेत्र की हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़ी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से पहला शोक संदेश आया और उसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की.
Sometime back I met him, who despite his ill health tried to get up to salute even though I said no. Such was his soldier discipline.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2017
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "भारतीय वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर पूरे देश दुखी है. हम देश को दिए गए उनके सर्वोत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद रखेंगे."
राष्ट्रपति ने अपने शोक संदेश में कहा, "भारतीय वायु सेना के मार्शल एवं महान एयर वॉरियर अर्जन सिंह के निधन पर दुखी हूं. उनके परिवार वालों और वायु सेना कम्युनिटी के प्रति संवेदना."India mourns the unfortunate demise of Marshal of the Indian Air Force Arjan Singh. We remember his outstanding service to the nation. pic.twitter.com/8eUcvoPuH1
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2017
Sad at demise of a great air warrior & Marshal of the Air Force Arjan Singh. Condolences to his family & IAF community 1/2 #PresidentKovind pic.twitter.com/j1Tlw2GWsI
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 16, 2017
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने लिखा है, "मार्शल अर्जन सिंह के निधन से दुखी हूं. अर्जन सिंह के निधन पर दुखी पूरे देश के साथ हूं. उनके परिवार के प्रति मेरी दिली संवेदनाएं."
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट पर अपने शोक संदेश में कहा है, "भारतीय वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह जी के दुखद निधन पर शोक संवेदनाएं. हालिया स्मृतियों में वह महान सैनिकों में से एक के तौर पर याद आते हैं.Saddened at the passing away of Marshal #ArjanSingh. I join the nation in mourning his loss. My deepest condolences to his family.
— Pranab Mukherjee (@CitiznMukherjee) September 16, 2017
Condolences on the sad demise of Marshal of the Indian Air Force Arjan Singh ji. He was one of the greatest soldiers in the recent memory.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) September 16, 2017
खेल जगत भी मार्शल अर्जन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने में पीछे नहीं रहा. रवींद्र जडेजा, मुक्केबाज विजेंदर सिंह, मोहम्मद कैफ और विरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है.