scorecardresearch
 

आर्मी चीफ को 'जनरल डायर' बताने वाले पार्था चटर्जी के ख़िलाफ़ दिल्ली में दर्ज हुई शिकायत

फौजी जनता पार्टी के अध्यक्ष और रिटायर्ड कर्नल राम मेहर मलिक ने बंगाल के स्कॉलर पार्था चटर्जी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकायत अर्जी दी है. दरअसल ये शिकायत पार्था चटर्जी के उस बयान पर कराई गई है जिसमें उन्होंने आर्मी चीफ विपिन रावत की तुलना जनरल डायर से कर दी थी.

Advertisement
X
पार्था चटर्जी
पार्था चटर्जी

फौजी जनता पार्टी के अध्यक्ष और रिटायर्ड कर्नल राम मेहर मलिक ने बंगाल के स्कॉलर पार्था चटर्जी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकायत अर्जी दी है. दरअसल ये शिकायत पार्था चटर्जी के उस बयान पर कराई गई है जिसमें उन्होंने आर्मी चीफ विपिन रावत की तुलना जनरल डायर से कर दी थी.

पार्था ने कहा था कि कश्मीर में पत्थरबाजों पर लगाम लगाने के लिए आर्मी जीप के आगे एक युवक को बाधने का काम वैसा ही था, जैसे आदेश जनरल डायर के होते थे.

शिकायत मे कहा गया है कि इंडियन पीनल कोड की धारा 131 और 298 और 504 के तहत एफआईआर दर्ज की जाए. शिकायत में कहा गया है कि इस तरह के बयानों से सेना में सैन्य विद्रोह तक की आंशका है. इसके अलावा इस तरह के बयान किसी की भी भावनाओं को आहत कर सकते है. ये बयान देश में शांति भंग करने का प्रयास है. .

Advertisement

एफआईआर दर्ज करके पुलिस से जांच की मांग की गई है कि स्कॉलर पार्था चटर्जी या तो तुरंत इस मामले मे देश और आर्मी से माफी मांगें या फिर उनके ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस अपनी कारवाई करे. शिकायत तिलक नगर पुलिस स्टेशन मे दर्ज कराई गई है. .

पार्था चटर्जी ने द वायर वेबसाइट में लिखा था कि आर्मी चीफ जनरल डायर की तरह काम कर रहे है. इस आर्टिकल के पब्लिश होते ही इस पर बवाल मचना शुरू हो गया, लेकिन स्कॉलर पार्था चटर्जी ने अपने लिखे आर्टिकल के लिए किसी से भी माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया था. .

Advertisement
Advertisement