scorecardresearch
 

पत्रकार की पिटाई मामले में कालेज के प्राचार्य गिरफ्तार

पटना के बीएन कालेज के प्राचार्य राजकिशोर सिंहा को पुलिस ने एक निजी चैनल के पत्रकार की पिटाई के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X

पटना के बीएन कालेज के प्राचार्य राजकिशोर सिंहा को पुलिस ने एक निजी चैनल के पत्रकार की पिटाई के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस उपाधीक्षक एलएम शर्मा ने बताया कि एक निजी चैनल के पत्रकार द्वारा इस मामले में बीएन कालेज के प्राचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये जाने पर राजकिशोर सिंह को गिरफ्तार किया गया.

पीडित पत्रकार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि जब वे छात्र संघ चुनाव से संबंधित समाचार को कवर करने के लिये उक्त कालेज पहुंचे तो प्राचार्य ने अपने गुर्गो के साथ मिलकर मारपीट की.

इस घटना की सूचना मिलने पर कई छात्र संगठनों के अगुआई में सैकडों छात्रों ने आज सड़क पर उतर आये और टायर जलाकर अशोक राजपथ को घंटों जाम किये रखा.

छात्र संगटन आईसा के उपाध्यक्ष मार्कडे पांडेय ने बीएन कालेज के प्राचार्य को तुरंत उनके पद से हटाये जाने तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राज्य के कालेजों में लंबित छात्र संगठन के चुनावों को शीघ्र सम्पन्न कराने और ऐसा नहीं होने पर इस्तीफा देने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement