scorecardresearch
 

दिल्ली में ठंड का प्रकोप जारी

राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी के बावजूद चल रही शीतलहर का प्रकोप जारी है. दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा. कल यह 5.2 डिग्री सेल्सियस था.

Advertisement
X

राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी के बावजूद चल रही शीतलहर का प्रकोप जारी है. दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा. कल यह 5.2 डिग्री सेल्सियस था.

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक नया साल अपेक्षाकृत गर्म रहेगा. आगामी एक जनवरी को न्यूनतम तापमान करीब सात डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

शहर में आज हल्का कोहरा था लेकिन दृश्यता करीब 1000 मीटर होने की वजह से विमानों का परिचालन बाधित नहीं हुआ है. मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि कल सुबह कोहरा छाया रह सकता है. हालांकि, दिन में आकाश साफ रहेगा.

वर्ष 2008 में दिल्ली में महीने का न्यूनतम तापमान 26 दिसंबर को दर्ज किया गया था. तब न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, 2007 में 29 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

राष्ट्रीय राजधानी में अब तक का न्यूनतम तापमान 26 दिसंबर 1945 को दर्ज किया गया था जब पारा गिरकर 1.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था.

Advertisement
Advertisement