मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ी रहे कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान से ही खेल विभाग छीनकर चौंका दिया. मंत्रिपरिषद में हुए फेरबदल के बीच खेल विभाग उनसे जूनियर राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी को दे दिया है. अब तक खेल, युवा कल्याण, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास विभाग देख रहे चेतन चौहान के पास अब सैनिक कल्याण, होम गार्ड प्रांतीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा विभाग होगा. जिन उपेंद्र तिवारी को खेल विभाग दिया गया है, वह इससे पहले भूमि विकास एवं जल संसाधन विभाग देख रहे थे.
जमाने के मशहूर क्रिकेटर रहे चेतन चौहान से खेल महकमा ही छीन लिए जाने की लोग वजहें तलाश रहे हैं. हालांकि, बीजेपी सूत्र बता रहे हैं कि इसके पीछे चेतन चौहान की सुस्ती जिम्मेदार रही. 72 वर्षीय चेतन चौहान सरकार ही नहीं संगठन के स्तर पर भी ज्यादा सक्रियता का परिचय नहीं दे रहे थे. उत्तर प्रदेश से विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई संदेश देने में भी वह तत्परता नहीं दिखा रहे थे. पिछले साल इंडोनेशिया में हुए 18वें एशियन गेम्स के डबल ट्रैप इवेंट में सिल्वर पदक जीतने वाले 15 वर्षीय शूटर शार्दुल विहान को चेतन चौहान ने बधाई नहीं दी थी. जिस पर खिलाड़ी के परिवार ने सार्वजनिक रूप से नाराजगी जाहिर की थी. मीडिया से कहा था कि पीएम मोदी, तत्कालीन खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, ओलंपियन अभिनव बिंद्रा ने बधाई दी थी, मगर अपने ही राज्य के खेल मंत्री ने बधाई देना जरूरी नहीं समझा.
सूत्र बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संगठन के बड़े पदाधिकारियों को चेतन चौहान से सरकार और संगठन दोनों स्तर पर अपेक्षित परिणाम न मिलने पर उनसे खेल और युवा कल्याण विभाग लेकर कम महत्व वाली जिम्मेदारी देने का फैसला हुआ. बताया जा रहा है कि यही वजह है कि 72 वर्ष के चेतन चौहान के मुकाबले 46 वर्षीय उपेंद्र तिवारी को खेल एवं युवा कल्याण विभाग देने का फैसला हुआ.
चेतन चौहान का करियर
चेतन चौहान जमाने के मशहूर क्रिकेटर रहे हैं. 25 दिसंबर 1969 को न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले चेतन चौहान ने करियर में कुल 40 टेस्ट मैच खेलकर 2084 रन बनाए. वह सात वन डे मैच और प्रथम श्रेणी के 179 मैच खेल चुके हैं. प्रथम श्रेणी में उनके नाम 11143 रन हैं. चेतन चौहान ने आखिरी टेस्ट 13 मार्च 1981 को न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला था. वहीं उन्होंने अक्टूबर 1978 को पाकिस्तान के खिलाफ पहला वन डे और 15 फरवरी 1981 को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी एकदिवसीय खेला था. चेतन चौहान के नाम एक रिकॉर्ड है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शतक भी शतक लगाए बिना दो हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 72 वर्षीय चेतन चौहान बीजेपी से लंबे समय से जुड़े रहे हैं. 1991 और 1998 के चुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर सांसद बने थे. फिर 1999 और 2004 के चुनावों में हार के बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें अमरोहा की नौगांव सीट से उतारा. विधायक बनने पर योगी सरकार में वह कैबिनेट मंत्री बने.