यह हैरान करने वाला हो सकता है कि अमेरिकी बैंकिंग ग्रुप सिटी को कुछ नए लोगो की जरूरत है. कंपनी ने इन्हीं दिनों सौ से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाया है.
सिटीग्रुप वही कंपनी है जिसने पिछले दिनों एक ही दिन में 50,000 से अधिक कर्मचारियों की छटनी करने की घोषणा की थी. यह अमेरिकी इतिहास में एक ही दिन की सबसे बड़ी छटनी थी.
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार सिटीग्रुप ने 109 नई नौकरियों के लिए आवेदन मांगे हैं. ये सभी पद फुलटाइम हैं और अधिकतर मैनेजर या इग्जेक्यूटिव लेवल के हैं.