scorecardresearch
 

अगस्ता वेस्टलैंड मामलाः ईडी और सीबीआई ने क्रिश्चियन मिशेल से की 600 घंटे पूछताछ

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कथित बिचौलिया ब्रिटिश कारोबारी क्रिश्चियन मिशेल से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 600 घंटे पूछताछ की है.

Advertisement
X
क्रिश्चियन मिशेल (फाइल फोटो)
क्रिश्चियन मिशेल (फाइल फोटो)

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद के 3,600 करोड़ रुपये के सौदे से संबंधित मामले में कथित बिचौलिया ब्रिटिश कारोबारी क्रिश्चियन मिशेल से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 600 घंटे पूछताछ की है. यह जानकारी उनके द्वारा दाखिल जमानत याचिका में दी गई है. उन्होंने अपने अधिवक्ता अल्जो के. जोसेफ के माध्यम से याचिका दाखिल की.

याचिका के मुताबिक, 'आवेदक से हिरासत में दोनों एजेंसियों ने 600 घंटे पूछताछ की. अब तक आवेदक की हिरासत की अवधि 375 दिन हो चुकी है. इसमें दुबई की जेल में बिताई गई अवधि भी शामिल है.' गौरतलब है कि आरोपी क्रिश्चियन मिशेल ने एक बार फिर जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है.

स्पेशल सीबीआई जज अरविंद कुमार ने बुधवार को दोनों एजेंसियों को नोटिस जारी करते हुए याचिका पर उनसे जवाब मांगा है. मामले में अगली सुनवाई 19 अगस्त को होगी. याचिका में यह भी दावा किया गया है कि मिशेल ने गवाहों को बरगलाने की कोई कोशिश नहीं की और न ही साक्ष्य से कोई छेड़छाड़ की, जिससे किसी भी तरीके से न्यायिक प्रक्रिया में बाधा हो.

Advertisement

बता दें कि ये पूरा सौदा यूपीए सरकार के समय हुआ था, जिसके तहत 12 लग्जरी हेलिकॉप्टर खरीदे जाने थे. इन लग्जरी हेलिकॉप्टर्स का इस्तेमाल राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य वीआईपी लोगों के लिए किया जाना था. क्रिश्चियन मिशेल उस सौदे में शामिल तीन बिचौलियों में से एक हैं.

Advertisement
Advertisement