scorecardresearch
 

एम्‍स से हो रही है क्‍लोरोफार्म की चोरी: आज तक

देश के सबसे मशहूर अस्पताल एम्स के स्टोर से खतरनाक केमिकल्स की चोरी हो रही है. आज तक ने इसका खुलासा किया है.

Advertisement
X

देश के सबसे मशहूर अस्पताल एम्स की सुरक्षा में सेंध लग चुकी है. अस्पताल के स्टोर से खतरनाक केमिकल्स की चोरी हो रही है और ये केमिकल अपराधियों को बेचे जा रहे हैं.

देश का सबसे मशहूर अस्पताल जहां नामी-गिरामी हस्तियां आती हैं इलाज के लिए. वो चाहे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हो या फिर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, बेहतर इलाज के लिये सबको अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में ही दाखिल कराया जाता है इसीलिए यहां की सुरक्षा बंदोबस्त भी बाकी अस्पतालों से कही ज्यादा मजबूत है.

देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स की सुरक्षा में भी लग चुकी है सेंध. आज तक के हाथ लगी है एक ऐसी गोपनीय चिट्ठी जो एम्स की सुरक्षा की पोल खोल देती है. उस एम्स की जहां हाल ही में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कई दिनों तक भर्ती रहे. दावे किये जाते रहे कि यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता.

एम्स के चीफ विजिलेंस अफसर शैलेश कुमार यादव की इस चिटठी में खुलासा किया गया है कि अस्पताल के स्टोर से जानलेवा क्लोरोफॉर्म की चोरी हो रही है और उसे खतरनाक अपराधी गिरोहों को बेचा जा रहा है. चिट्ठी में कहा गया है कि एम्स के गिरफ्तार कर्मचारी अर्जुन सिंह से पूछताछ के दौरान ये बात सामने आयी है कि अस्पताल के स्किन डिपार्टमेंट से क्लोरोफॉर्म चुरा कर अपराधियों को बेचा गया है. दक्षिण दिल्ली के डीसीपी ने भी इस चिट्ठी की तस्दीक की है.

एम्स के स्किन डिपार्टमेंट में काम करने वाला एलडीसी अर्जुन सिंह जिसकी हरकतों ने अस्पताल की साख पर बट्ठा लगा दिया. पुलिस की जांच के मुताबिक पैसों के लालच में अर्जुन सिंह ने अस्पताल के स्टोर से जानलेवा क्लोरोफॉर्म चुराने की साजिश रची. स्टोर के सीनियर स्टाफ के आखों में धूल झोंककर अर्जुन वहां तक पहुंचने में कामयाब हुया जहां क्लोरोफॉर्म की बोतले रखी हुयी थी. अर्जुन सिंह ने चोरी के क्लोरोफॉर्म को दिल्ली के कुख्यात गिरोह तक मोटी रकम के बदले बेचा. शक है कि इस सनसनीखेज वारदात के पीछे अर्जुन के साथ अस्पताल में कुछ कर्मचारी भी शामिल है.

Advertisement
Advertisement