चीन के वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में उभरने के बावजूद कई चीनी मानते हैं कि उनका देश अब भी विकासशील है तथा अमेरिका की बराबरी करने में उसे 20 वर्ष लग जाएंगे. सात शहरों में किए गए दो अलग अलग सर्वेक्षणों में करीब 78 प्रतिशत लोगों ने कहा कि चीन अब भी विकासशील देश है, न कि विकसित राष्ट्र.
सरकारी दैनिक ग्लोबल टाईम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इन लोगों से आधे का मानना है कि चीन को अमेरिका की बराबरी करने में 20 वर्ष लग जाएंगे. हालांकि चीन ने विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए जापान को पीछे छोड़ दिया है.
उन्होंने कहा कि आय विषमता तथा भ्रष्टाचार अगले दस वषरें तक सामाजिक स्थायित्व के लिए एक बड़ी चुनौती बनी रहेगी. हालांकि लोगों का मानना है कि चीन का विदेशी प्रभाव लगातार बढ़ रहा है.