scorecardresearch
 

चीन ने दुनिया को दिखाई अपनी सैन्‍य ताकत

चीन ने आज दुनिया को अपनी ताकत का एहसास करा दिया. 60वें राष्ट्रीय दिवस के मौके पर चीन ने अब तक की अपनी सबसे बड़ी फौजी ताकत की नुमाइश की.

Advertisement
X

चीन ने अब तक के सबसे बड़े सैन्य परेड, नये हथियारों और पैदल सैनिकों के प्रदर्शन तथा ‘देश के एकमात्र सहारा समाजवाद’ के शीर्ष नेता के उद्घोष के साथ आज अपना 60वां राष्ट्रीय दिवस मनाया.

हजारों सैनिकों ने मार्च किया
कड़ी सुरक्षा के बीच हजारों सैनिकों ने मार्च किया. विश्व की सबसे बड़ी सेना ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ’ ने देशभक्ति के रंग में नये अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) सहित अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया. पश्चिमी पोशाक के स्थान पर माओ की वेशभूषा में चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ ने सैन्य परेड और सैंकड़ों टैंक तथा अन्य हथियारों का निरीक्षण किया. चीन निर्मित और लाल ध्वज वाली लिमोजिन पर सवार जिंताओ ने जोशीले अंदाज में कहा, ‘हैलो कामरेड’.

ढ़ाई घंटे से अधिक चला कार्यक्रम
ढाई घंटे से अधिक समय तक चलने वाले कार्यक्रमों की शुरूआत से पहले थ्येनआनमन गेट पर बने मंच से राष्ट्र के नाम जारी संबोधन में जिंताओ ने कहा कि हमने हर प्रकार की कठिनाई और विफलताओं पर विजय हासिल की है और विश्व को ज्ञात है कि महान उपलब्धियों के लिए हम जोखिम उठाने का माद्दा रखते हैं.

Advertisement
Advertisement