scorecardresearch
 

'खिलवाड़ में बच्चों ने ट्रेन पर किया पथराव'

कांग्रेस ने मंगलवार रात को कहा कि पंजाब से दिल्ली लौटते समय पार्टी महासचिव राहुल गांधी की ट्रेन पर बच्चों ने खिलवाड़ में पथराव किया था.

Advertisement
X

कांग्रेस ने मंगलवार रात को कहा कि पंजाब से दिल्ली लौटते समय पार्टी महासचिव राहुल गांधी की ट्रेन पर बच्चों ने खिलवाड़ में पथराव किया था. कांग्रेस के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि यह ट्रेन पर हमला नहीं था बल्कि 10 से 12 साल के कुछ बच्चों ने पानीपत के समीप खिलवाड़ में ट्रेन पर पत्थर उछाल दिये थे.

शताब्‍दी एक्‍सप्रेस पर हुआ पथराव
हरियाणा में पानीपत के निकट अमृतसर-नई दिल्‍ली शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव किया गया जिसमें कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी भी सवार थे. राहुल उन तीन डिब्बों में यात्रा नहीं कर रहे थे जिन पर पथराव किया गया. इस घटना में किसी यात्री के घायल होने की तत्काल सूचना नहीं मिली है.

राहुल को कोई नुकसान नहीं
एसपीजी सूत्रों के अनुसार घटना में राहुल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन जब पानीपत जिले के घोकुरूंडा स्टेशन के निकट रेलवे फाटक से गुजर रही थी तो कुछ बच्चों ने पथराव किया. पथराव से तीन डिब्बों - सी 1, सी 2 और सी 4 की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गयीं. उन्होंने कहा कि घटना के समय ट्रेन बीस किलोमीटर प्रतिघंटे की चाल से चल रही थी.

विचलित नहीं हुए राहुल गांधी
प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस महासचिव ट्रेन के सी 3 डिब्बे में सफर कर रहे थे. खबरों के अनुसार राहुल गांधी इस घटना से विचलित नहीं हुए. राहुल पंजाब के लुधियाना से राष्ट्रीय राजधानी लौट रहे थे. ट्रेन में सवार होकर दिल्ली वापस लौटने से पहले उन्होंने पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. प्रवक्ता ने यह भी कहा कि इस घटना के कारण ट्रेन को नहीं रोका गया.

Advertisement
Advertisement