डी कंपनी, दुनिया का पांचवा सबसे खूंखार अंडरवर्ल्ड गिरोह. क्या डी कंपनी के दो बड़े गुर्गों की लड़ाई कंपनी की ताकत को कर रही है खोखला. डी कंपनी को लेकर ये सवाल लगातार उठते रहे हैं कि क्या दाऊद का सबसे खास गुर्गा छोटा शकील अब उसका अजीज नहीं रहा. लेकिन छोटा शकील, जिसकी भनक इंटरपोल तक को नहीं है ने खुद ही उन सारे सवालों के जवाब दे दिए हैं.
मीडिया और खुफिया सूत्रों से मिल रही खबरों में ये बातें कई बार कही जा चुकी है कि छोटा शकील और अनीस इब्राहिम के बीच बर्चस्व की लड़ाई कभी सामने खुल कर भले नहीं आई है लेकिन दोनों एक दूसरे का पत्ता साफ करने की फिराक में लगे हैं. लेकिन छोटा शकील ने आज तक को बताया कि अनीस उसका भाई और अच्छा दोस्त है और उन दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं है. शकील ने यह भी कहा कि उसके बारे में मीडिया में गलत खबरे फैलाई जाती हैं. छोटा शकील ने आज तक को बताया कि उसका दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम के साथ कोई झगड़ा नहीं है और बर्चस्व को लेकर जंग की खबरें बेबुनियाद है. उससे भी बढ़ कर ये कि आज की तारीख में डी कंपनी चाहे जहां है उसके सारे बड़े गुर्गे एक साथ हैं.
इस बातचीत में शकील ने साफ-साफ कहा कि कंपनी के भीतर सबके काम बंटे हुए हैं. अगर कभी कोई मदभेद उभरता भी है तो उसे बैठकर आपस में ही सुलझा लिया जाता है. छोटा शकील यूं तो कंपनी में नंबर तीन का गुर्गा है लेकिन वो कंपनी का सबसे शार्प शूटर है और कंपनी के सबसे बड़े गढ़ मुंबई के सारे ऑपरेशन्स संभालता है. बॉलीवुड, रियल इस्टेट, एक्सटॉर्शन और ड्रग ट्रैफिकिंग का सारा धंधा शकील के जिम्मे ही है. दूसरी तरफ दाऊद का छोटा भाई अनीस एक तरह से कंपनी का फाइनेंसियल चीफ है. कंपनी के सारे लेन-देन का कंट्रोल अनीस के हाथ में है. इसके अलावा भारत से बाहर थाइलैंड, इंगलैंड, दुबई और पाकिस्तान में रियल इस्टेट से जुड़े सारे काम भी अनीस इब्राहिम ही संभालता है.