scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: विक्षिप्‍त लड़की को पुलिसकर्मियों ने पीटा

छत्तीसगढ़ के दुर्ग़ में मानसिक रूप में विक्षिप्‍त एक लड़की को कुछ पुलिसकर्मियों ने घसीटते हुए पिटाई की. लड़की के मामले से निपटने के लिए महिला पुलिस की मदद नहीं ली गई.

Advertisement
X

छत्तीसगढ़ के दुर्ग़ में मानसिक रूप में विक्षिप्‍त एक लड़की को कुछ पुलिसकर्मियों ने घसीटते हुए पिटाई की. लड़की के मामले से निपटने के लिए महिला पुलिस की मदद नहीं ली गई.

बर्बर तरीके से हुई पिटाई
पिटाई की शिकार हुई लड़की को ख़ुद अपना होश नहीं है. वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है. इस लड़की की पुलिस के जवानों ने इस तरह पिटाई की, जैसे वह कोई ख़ूंख़ार अपराधी हो. बोकारो की रहने वाली यह लड़की एमएससी करने के बाद बी.एड. कर रही है, लेकिन कभी-कभी इसका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है.

लड़की के पत्‍थर चलाने पर हुआ हंगामा
इससे पहले भिलाई शहर में लोग उस वक़्त हैरत में पड़ गए, जब ये लड़की सड़क किनारे बैठ कर पत्थर चलाने लगी. पुलिस की टीम के आने पर एक पत्थर पुलिसवाले को भी लग गया. इसके बाद पुलिसवाले मिलकर लड़की को पीटने लगे. बाल खींच-खींचकर पहले उसे कई थप्पड़ रसीद किए. फ़िर महिला पुलिस के साथ मिलकर उसे घसीटते हुए ले गए.
 
आरोपी पुलिसकर्मी हुए निलंबित
मामला तूल पकड़ने के बाद आरोपी पुलिसवालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. अब यह सवाल गहराने लगा है कि जब महिला पुलिस वहां मौजूद थी, तो मर्द पुलिसवालों को बीच में आने की क्या ज़रूरत आन पड़ी थी.

Advertisement
Advertisement