छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को घेराबंदी कर 11 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे 11 भरमार बंदूक एवं विस्फोटक बरामद किये.
पुलिस के प्रवक्ता एवं महानिरीक्षक आर के विज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली जंगलों में छुपे हुए हैं जिसके बाद वहां धावा बोल कर ग्यारह नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से 11 भरमार बंदूकें और विस्फोटक बरामद किये गये हैं.