scorecardresearch
 

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्‍वर पुजारा टीम में शामिल

आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 1 अक्‍टूबर से खेली जाने वाली टेस्‍ट सीरीज में चयनकर्ताओं ने युवराज सिंह के स्‍थान पर घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले चेतेश्‍वर पुजारा को टीम में शामिल किया है.

Advertisement
X

खराब फार्म में चल रहे युवराज सिंह को आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अक्तूबर से मोहाली में शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है जबकि सौराष्ट्र के युवा बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को 15 सदस्यीय टीम में मौका मिला है.

क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति ने सोमवार को जो टीम घोषित की उसमें पुजारा एकमात्र नया चेहरा है. चयन समिति के अध्यक्ष कृष्णामचारी श्रीकांत ने कहा कि टीम में चयन का मानदंड योग्यता प्रदर्शन और फिटनेस थी. युवराज को बाहर करने का कारण पूछने पर श्रीकांत ने कहा, ‘हमारे पास बताने के लिए कोई विशेष कारण नहीं है. मुझे लगता है कि प्रदर्शन और फिटनेस सभी चीजों पर गौर किया गया. यह खुद ब खुद सवाल का जवाब है.’

युवराज को ‘शेष भारत’ टीम का कप्तान बनाया गया है जो एक अक्तूबर से ईरानी कप मैच में रणजी चैम्पियन मुंबई का सामना करेगी. श्रीकांत ने कहा कि घरेलू सर्किट में अच्छे प्रदर्शन के बल पर पुजारा ने राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है. उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ सत्र में पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वह अच्छा खिलाड़ी है और उसने ‘ए’ श्रृंखलाओं में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उसने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाई है.’ {mospagebreak}

Advertisement

उम्मीद के मुताबिक तेज गेंदबाज जहीर खान, ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और एस श्रीसंत की टीम में वापसी हुई है. जहीर को कंधे की चोट के कारण जुलाई में श्रीलंका दौरे पर नहीं चुना गया था जबकि फिटनेस समस्या के कारण हरभजन भी तीसरे टेस्ट में नहीं खेले थे. महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम में सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की भी वापसी हुई है जो श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान घुटने में चोट लगा बैठे थे.

श्रीलंका में बल्ले से दमदार प्रदर्शन की बदौलत सुरेश रैना टीम में जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं जबकि सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण अन्य बल्लेबाज हैं. तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को भी वैकल्पिक बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह मिली है. प्रज्ञान ओझा और अमित मिश्रा स्पिन विभाग में जगह बनाने में सफल रहे हैं जिसकी अगुआई हरभजन करेंगे.

दूसरी तरफ पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और दायें हाथ का यह बल्लेबाज पिछले कुछ समय से टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल था. इस 22 वर्षीय बल्लेबाज के घरेलू क्रिकेट में दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने पांच साल के अपने प्रथम श्रेणी कैरियर में 14 शतक और 13 अर्धशतक लगाये हैं. {mospagebreak}

Advertisement

श्रीकांत ने कहा कि उन्होंने और उनके साथियों ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए संतुलित टीम चुनी है. उन्होंने कहा, ‘हमारा बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है जबकि गेंदबाजी भी अच्छी है. हमें आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है.’

टीमें इस प्रकार हैं:
टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, जहीर खान, इशांत शर्मा, एस श्रीसंत, प्रज्ञान ओझा, मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा.
शेष भारत टीम: युवराज सिंह (कप्तान), अभिनव मुकुंद, शिखर धवन, विराट कोहली, एस बद्रीनाथ, सौरभ तिवारी, पार्थिव पटेल, पीयूष चावला, आर अश्विन, जयदेव उनादक्त, उमेश यादव, आर विनय कुमार, मनीष पांडे, अभिमन्यु मिथुन और रविंद्र जडेजा.

Advertisement
Advertisement