प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को कहा कि केंद्र दुनिया के प्राचीनतम विश्वविद्यालयों में से एक नालंदा विश्वविद्यालय को पुनरुज्जीवित की योजना बना रहा है.
नालंदा विश्वविद्यालय एक समय में एशिया के शिक्षा के केंद्र के रूप में विश्वविख्यात था. केरल सरकार की उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘नालंदा विश्वविद्यालय को स्थापित करना उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रमुख कदम होगा जो पूर्वी एशिया के साथ भारत के प्राचीन शैक्षिक और बौद्धिक संपर्क को पुनरुज्जीवित करेगा.’’
सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा प्रणाली के क्षेत्र में सरकार क्रांतिकारी बदलाव के लिए काम कर रही है ताकि भारत शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र बन सके जैसा कि यह अतीत में कभी था. शिक्षा के क्षेत्र में केरल की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए सिंह ने कहा कि देश में अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए केरल एक मुख्य केंद्र के रूप में उभरा है और यही कारण है कि राज्य को भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं तकनीकी संस्थान की स्थापना के लिए चुना गया है.