केंद्र सरकार ने सीपीआई (माओवादी) को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है.
प. बंगाल में हिंसा के मद्देनजर फैसला
पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर में सीपीआई (माओवादी) द्वारा बड़े पैमान पर फैलाई जा रही हिंसा के बाद केंद्र सरकार ने यह निर्णय किया है. इससे पहले गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने राज्य सरकार से सवाल पूछा था कि वह इस संगठन पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय क्यों नहीं कर रही है. गृह मंत्रालय की ओर से अब तक इस तरह के कुल 34 संगठनों को प्रतिबंधित किया जा चुका है.
करात ने तृणमूल कांग्रेस को घेरा
केंद्र सरकार की उक्त घोषणा के बाद सीपीआई महासचिव प्रकाश करात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सिर्फ माओवादी संगठन पर प्रतिबंध लगा देने से ही समस्या का निदान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि माओवादियों के साथ राजनीतिक और वैधानिक रूप से जायज व्यवहार किए जाने की जरूरत है. साथ ही करात ने यह आरोप लगाया कि लालगढ़ में माओवादियों को तृणमूल कांग्रेस का भी समर्थन मिला.
प्रभावित इलाकों में अभी भी तनाव
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी मिदनापुर के लालगढ़ समेत कई इलाकों में सीपीआई (माओवादी) के लड़ाकों ने पूरी तरह वर्चस्व स्थापित कर लिया था. बाद में सीआरपीएफ ने किसी तरह हालात काबू में किए, लेकिन उन क्षेत्रों में तनाव अभी भी बरकरार है.