सीबीआई ने पद्मसिंह पाटिल के दक्षिण मुंबई स्थित आवास की तलाशी ली और पांच आग्नेयास्त्र तथा कांग्रेस नेता पवनराजे निंबालकर की हत्या से जुड़े अन्य अभियोगात्मक दस्तावेज बरामद किए.
लाखों रुपये और वाकी टॉकी बरामद
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने साढ़े सात लाख रुपये नकद और नौ उच्च फ्रीक्वेंसी वाले वाकी टाकी भी पाटिल के आवास से बरामद किए. इसका इस्तेमाल आमतौर पर पुलिस बल करती है.
आग्नेयास्त्रों की होगी फारेंसिक जांच
उन्होंने कहा कि आग्नेयास्त्रों को फारेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि इसका आखिरी बार कब इस्तेमाल किया गया था. साथ ही इस बात का भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि क्या इसमें लगे कारतूस वही हैं जिनका इस्तेमाल तीन जून 2006 को पड़ोसी नवी मुंबई के कलमबोली में निंबालकर की हत्या में किया गया था.
ये सामग्रियां दक्षिण मुंबई में पाटिल के कोलाबा स्थित आवास से बरामद की गईं. सीबीआई ने आवास को पिछले हफ्ते सील कर दिया था और उसकी तलाशी ली.