केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के निदेशक के तौर पर एक बार फिर आलोक वर्मा ने पद संभाल लिया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आलोक वर्मा अपने पद पर बहाल हुए लेकिन उन पर लगे आरोपों को लेकर हाईलेवल कमेटी को निर्णय लेना है. जिसकी बैठक आज नई दिल्ली में हो सकती है. इस कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एके सीकरी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हैं.
सूत्रों की मानें तो बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) की रिपोर्ट को मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दी है. ये रिपोर्ट आलोक वर्मा से जुड़ी हुई है, सूत्रों की मानें तो खड़गे इस रिपोर्ट को पढ़ना चाहते हैं जिसके बाद ही वह बैठक में हिस्सा लेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें शुक्रवार तक का समय चाहिए.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार इस कमेटी को एक सप्ताह के अंदर ही आलोक वर्मा पर फैसला देना है, जिसके बाद ही वह सीबीआई में कोई नीतिगत फैसला ले सकते हैं. गौरतलब है कि मंगलवार को आलोक वर्मा ने अपना पदभार संभाला.
पद पर लौटते ही आलोक वर्मा ने अपनी अनुपस्थिति में अंतरिम डायरेक्टर नागेश्वर राव द्वारा किए गए ट्रांसफरों को वापस ले लिया. बता दें कि जिस दिन नागेश्वर राव को अंतरिम डायरेक्टर का पद सौंपा गया था उसके तुरंत बाद ही उन्होंने कई ट्रांसफर किए थे.
आपको बता दें कि आलोक वर्मा पर लगे आरोपों की जांच करने वाली कमेटी में पहले चीफ जस्टिस रंजन गोगोई शामिल थे, लेकिन उन्होंने अपनी जगह जस्टिस एके सीकरी को नॉमिनेट किया.