पहली बार कंप्यूटर के माध्यम से आयोजित किया जा रहा कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) इस वर्ष 28 नवंबर से शुरू होकर दस दिनों तक चलेगा. एक आधिकारिक अधिसूचना में आज यहां बताया गया कि कैट का आयोजन कंप्यूटर के माध्यम से किया जा रहा है और देश के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में दाखिले के लिए आईआईएम ने अमेरिका के एक प्रतिष्ठान की सेवाएं ली हैं.
परीक्षा का आयोजन अहमदाबाद, बेंगलूर, भोपाल, नयी दिल्ली, चेन्नई, कोच्चि, गुवाहाटी, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद सहित 30 केंद्रों पर किया जाएगा. अहमदाबाद, बेंगलूर, कोलकाता, इंदौर, कोझिकोड, लखनउ और शिलांग स्थित सात आईआईएम में करीब 1800 सीटें उपलब्ध हैं. आईआईएम के अलावा देश के करीब 50 अन्य प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल छात्रों को कैट की योग्यता सूची के आधार पर प्रवेश देते हैं.
परीक्षा का परिणाम 22 जनवरी को घोषित किया जाएगा और इसे कैट की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट कैटआईआईएम डाट इन पर देखा जा सकता है. पिछले वर्ष करीब ढाई लाख छात्र कैट की परीक्षा में शामिल हुए थे.
देश में और बिजनेस स्कूलों की मांग को देखते हुए सरकार ने सात और आईआईएम की स्थापना का निर्णय किया है जिनमें चार का संचालन अगले वर्ष से शुरू होने की उम्मीद है.