दिल्ली से सटे नोएडा में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक मोटर साइकिल सवार की मौत हो गई. कार एक लड़की चला रही थी. टक्कर के बाद भागने के चक्कर में कार सवार ने मोटर साइकिल को आधा किलोमीटर तक घसीटती ले गई.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पंहुची पुलिस युवती को हिरासत में ले लिया. युवती की पहचान गीता कालोनी निवासी समृद्धि के रूप में हुई. यह युवती शनिवार देर रात अपनी बर्थडे पार्टी से घर लौट रही थी. मृतक की पहचान दनकौर निवासी वीरेंद्र के रूप में हुई है.