scorecardresearch
 

मतदाता को ‘धर्मांध महिला’ कहा ब्राउन ने

छह मई को होने वाले आम चुनाव से पहले चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन आज एक महिला मतदाता को ‘धर्मांध महिला’ कहते पकड़ा गए.

Advertisement
X

छह मई को होने वाले आम चुनाव से पहले चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन आज एक महिला मतदाता को ‘धर्मांध महिला’ कहते पकड़ा गए.

उत्तर-पश्चिम इग्लैंड के रोचडेल में ब्राउन कुछ मतदाताओं से मुलाकात कर रहे थे. तभी उनका सामना एक बुजुर्ग महिला से हुआ और दोनों के बीच टैक्स समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई.

इसके फौरन बाद ब्राउन अपनी कार में बैठकर आगे निकल गए. कार में उन्होंने जो कुछ कहा, प्रसारकों की पकड़ में आ गया क्योंकि ब्राउन अपना माइक्रोफोन निकालना भूल गए थे.

कार में ब्राउन ने कहा, ‘‘मुझे ऐसी महिला से कभी नहीं मिलाना. यह किसका विचार था. वह एक धर्मांध महिला है.’’ उल्लेखनीय है कि ब्राउन की लेबर पार्टी ज्यादातर जनमत सर्वेक्षणों में इस समय कंजरवेटिव और लिबरल डेमोक्रेट्स के मुकाबले तीसरे स्थान पर है.

Advertisement
Advertisement