उलटफेरों से भरे इस विश्व कप में ब्राजील का छठा खिताब जीतने का सपना आज चूर चूर हो गया. हालैंड ने पांच बार के चैम्पियन का सफर क्वार्टर फाइनल में ही खत्म कर दिया और हार में ‘खलनायक’ की भूमिका निभाई फेलिप मेलो के आत्मघाती गोल ने. रोबिन्हो ने दसवें मिनट में ब्राजील को बढ़त दिलाई थी.
लेकिन फेलिप मेलो (53वां मिनट) के आत्मघाती गोल और मैन आफ द मैच वेसले श्नाइडेर (68वां मिनट) के हेडर ने हालैंड को जीत की सौगात दी. दो बार फाइनल तक पहुंचे हालैंड का सामना अब मंगलवार को सेमीफाइनल में उरूग्वे या घाना से होगा. पिछले 12 साल में हालैंड पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा है. उसे 1994 और 1998 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में ब्राजील ने हराया था.
वहीं ब्राजील पिछले विश्व कप में भी फ्रांस के हाथों एक गोल से हारकर अंतिम आठ से ही बाहर हो गया था. ब्राजील को आखिरी 17 मिनट दस खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा जब डच विंगर आर्येन रोबेन को बाधा पहुंचाने के कारण मेलो को लाल कार्ड दिखा दिया गया. खचाखच भरे नेलसन मंडेला स्टेडियम में पहले 45 मिनट ब्राजील का मैच पर दबदबा रहा लेकिन दूसरे हाफ में टीम पूरी तरह बिखरी हुई नजर आई. {mospagebreak}
हालैंड को मैच से पहले ही झटका लगा था जब घुटने की चोट के कारण सेंटरबैक जोरिस मथिसन बाहर हो गए लेकिन उनकी कमी मैदान पर खलती नहीं दिखी. रोबिन्हो ने डच डिफेंस में सेंध लगाकर दसवें मिनट में ही ब्राजील को बढ़त दिला दी. उनका एक गोल पहले आफसाइड करार दे दिया गया था. निलंबित रामिरेज की जगह खेल रहे जुवेंटस के मिडफील्डर फेलिप मेलो ने विरोधी डिफेंस को भेदते हुए मूव बनाया था जिस पर रोबिन्हो ने शाट लगाकर ब्राजील को बढ़त दिलाई.
जुआन ने इस बढ़त को 25वें मिनट में 2-0 का कर दिया होता लेकिन गोलकीपर मार्टिन स्टेकेलेनबर्ग ने ऊपर से जाता हुआ उनका शर्तिया गोल रोक लिया. इसके बाद काका को लुईस फेबियानो ने अच्छा क्रास दिया लेकिन गोलकीपर ने ऊपर छलांग लगाकर एक हाथ से गोल बचा लिया. ब्रेक से ठीक पहले हालैंड ने ब्राजीली गोल पर हमला बोला लेकिन श्नाइडेर की फ्री किक को आसानी से बचा लिया गया. {mospagebreak}
दूसरे हाफ के आठवें मिनट में ही हालैंड ने वापसी कर ली. फ्रीकिक पर आर्येन रोबेन ने शाट लगाया. श्नाइडेर गेंद को सर्कल के भीतर लेकर गए और गोलमुख के ठीक सामने बायें पैर से शाट लगाया. सेजार ने गेंद को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन मेलो से टकरा गए. इस बीच में गेंद इस मिडफील्डर के सिर से टकराकर नेट के भीतर चली गई. काका को एक बार फिर गोल करने का मौका मिला.
मथिसन की जगह खेल रहे आंद्रे ओजेर से गेंद लेकर इस प्लेमेकर ने शाट लगाया जो बाहर से निकल गया. इसके तीन मिनट बाद रोबेन के कार्नर शाट पर डर्क कुएट की फ्लिक को श्नाइडेर ने छह गज की दूरी से गोल में बदला. दुनिया की चौथे नंबर की टीम को नंबर वन ब्राजील पर 2-1 से बढ़त मिल गई. श्नाइडेर का यह विश्व कप में पांचवां गोल है.
स्टेडियम में भारी तादाद में मौजूद ब्राजीली समर्थकों को इस गोल से मानों सांप सूंघ गया. ब्राजील ने पलटवार की कोशिशें तो की लेकिन उनमें वह धार नजर नहीं आई जो पांच बार की इस चैम्पियन को बाकी टीमों से अलग बनाती है.
कोच डुंगा की टीम के जले पर नमक छिड़का मेलो को मिले लाल कार्ड ने. ब्राजील की वापसी के रास्ते धीरे धीरे बंद होते नजर आने लगे और आखिरी हूटर बजने के साथ ही एक और चैम्पियन की फुटबाल के महासमर से शर्मनाक विदाई हो गई.