मैक्सिको की खाड़ी में तेल के कुएं से जारी रिसाव को रोकने में ब्रितानी तेल कंपनी ब्रिटिश पेट्रोलियम (बीपी) को छोटी लेकिन पहली सफलता मिली है.
रिसाव पर नजर रखने वाले अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि 24 घंटे में 6000 बैरल तेल बचाने में सफलता मिली है.
अनुमान के मुताबिक, रिसाव के कारण रोजाना 19,000 बैरल तेल बर्बाद हो रहा है. इस लिहाज से ब्रिटिश कंपनी के लिए यह कोई बड़ी सफलता नहीं मानी जा रही है.
तटरक्षक बल के सेवानिवृत्त एडमिरल थाड एलन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहले 24 घंटे में हमने तेल से 6000 बैरल तेल निकाला है और हमारा लक्ष्य इस उत्पादन को जारी रखना और इसे बढ़ाना है.
तेल रिसाव को रोकने के नये प्रयास के तहत उस जगह एक बड़ा टैंक लगाया गया है जहां से तेल रिस रहा है.
रिसता हुआ तेल इस टैंक में जमा हो रहा है जिसे एक पाइप के जरिए कंटेनर जहाज में लाया जा रहा है. कुछ ऐसा ही प्रयास बीपी ने पहले भी किया था. नया प्रयास पिछले प्रयास का उन्नत संस्करण है. मेक्सिको की खाड़ी में स्थित बीपी के तेल कुएं में 22 अप्रैल को एक दुर्घटना के बाद तेल का रिसाव शुरू हुआ था.
तेल रिसाव का केंद्र समुद्र में पांच हजार मीटर की गहराई पर है. इतनी गहराई पर रिसाव को बंद करने के लिए पहले किए गए प्रयास कम तापमान और उच्च दबाव के कारण सफल नहीं हो पाए थे.