नौका दौड़ प्रतियोगिता में ब्रिटिश पेट्रोलियम (बीपी) प्रमुख टोनी हेवर्ड की मौजूदगी पर व्हाइट हाउस ने आज उन्हें आड़े हाथों लिया और इसे गलती बताते हुए मेक्सिको की खाड़ी में तेल रिसाव से बीपी के पीछे हटने की शिकायत की है.
मीडिया की खबरों में कहा गया है कि प्रबंधन से हटाने के बाद हेवर्ड मौज मस्ती करते नजर आए. इस पर व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टॉफ आर एमैन्युअल ने कहा कि हेवर्ड अपना जीवन वापस चाहते थे और उन्हें वह सब मिल भी गया है.
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हेवर्ड, जन सम्पर्क में अपने करियर की दोबारा शुरआत अब नहीं कर पाएंगे.