लॉर्ड्स टेस्ट मैच का मैच फिक्स कराने का आरोपी सटोरिया मजहर मजीद को जमानत मिल गई है. गार्जियन वेबसाइट के मुताबिक, लंदन की स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने मजीद को छोड़ दिया है.
हालांकि आगे जब भी उसे पुलिस बुलाएगी तो उसे हाजिर होना पड़ेगा. मजहर मजीद ही वो शख्स है जिसे मैच फिक्सिंग का मास्टरमाइंड बताया जा रहा था.
एक अखबार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड ने खुलासा किया था कि लॉर्ड्स में इंग्लैंड-पाक के टेस्ट मैच को फिक्स करने के लिए डेढ़ लाख पाउंड लिए रुपए का ये लेन-देन कैमरे में कैद कर लिया गया था.
डील के मुताबिक पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नो-बॉल फेंकनी थी और पाकिस्तानी बॉलर मुहम्मद आसिफ और मुहम्मद आमिर ने बाकायदा तीन नो बॉल भी फेंकी थीं.
फिक्सिंग के इस खेल में पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान बट और विकेटकीपर कामरान अकमल का नाम भी सामने आया था.
अखबार के स्टिंग ऑपरेशन के सामने आने के बाद स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने मास्टरमाइंड मजहर मजीद को गिरफ्तार कर लिया था.
आरोपी खिलाड़ियों से पूछताछ भी हुई थी और उनके मोबाइल भी जब्त कर लिए गए थे. लेकिन अब बगैर किसी आरोप के मजहर को छोड़ दिया गया.