scorecardresearch
 

मणिपुर में कड़ी सुरक्षा में गणतंत्र दिवस समारोह शुरू होते ही बम विस्फोट

मणिपुर की राजधानी इम्फाल में गणतंत्र दिवस समारोह के शुरू होने के साथ ही एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ है. राज्य में उग्रवादी संगठनों के समारोह के बहिष्कार की घोषणा को देखते हुए सुरक्षा कड़ी की गई है. विस्‍फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisement
X
मणिपुर
मणिपुर

मणिपुर की राजधानी इम्फाल में गणतंत्र दिवस समारोह शुरू होने के साथ ही एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ है. राज्य में उग्रवादी संगठनों के समारोह के बहिष्कार की घोषणा को देखते हुए सुरक्षा कड़ी की गई है. विस्‍फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार विस्‍फोट राजधानी के सरकारी परिसर के बीचों-बीच कांगला में सुबह करीब 8 बजे हुआ. उस वक्‍त समारोह को लेकर मार्च पास्ट शुरू हुआ था.

मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने शनिवार को कहा था कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हिंसा से किसी समस्या का समाधान नहीं होगा. उन्होंने उग्रवादी संगठनों से राष्ट्रीय मुख्यधारा में शामिल होने और विकास कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की अपील की.

गौरतलब है कि छह प्रमुख उग्रवादी संगठनों की समन्वय समिति ने मणिपुर के भारतीय संघ में जबरन विलय किए जाने का दावा करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह के बहिष्कार का आह्वान किया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि उन्होंने राजधानी के सरकारी परिसर में तलाशी अभियान शुरू करने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है. साथ ही सभी निकास बिन्दुओं को बंद कर दिया है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बम लगाया गया था या फेंका गया.

Advertisement
Advertisement