आतंकवाद के खिलाफ मुंबई में फिल्मी सितारे वहां की सड़कों पर उतरेंगे. उनके साथ करीब 2 लाख लोगों का जमावड़ा होगा. इन लोगों के निशाने पर आतंकवाद के साथ ही नेता लोग भी होंगे.
गेटवे ऑफ इंडिया के आसपास होने वाले इस जमावड़े में गांधीगिरी का संदेश देने वाले मुन्नाभाई संजय दत्त के साथ-साथ सुनील शेट्टी, अनिल कपूर, सलमान खान, नंदिता दास, शबाना आजमी, जावेद अख्तर और निर्देशक मधुर भंडारकार अपनी पूरी फैशन टीम के साथ शामिल हो सकते हैं.
बॉलीवुड कलाकारों के अलावा इस जमावड़े में कई बड़े औद्योगिक घरानों के भी शामिल होने की संभावना है.