दिल्ली का फिरोजशाह कोटला मैदान, जहां आज भारत-आस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच होना है. यहां एक दिन पहले ही स्टेडियम के बाहर चल रहा था चौके-छक्के का खेल, आज तक के कैमरे में कैद हुआ वनडे से पहले कालाबाजारी का खेल.
मैच के टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग
फिरोजशाह कोटला मैदान पर दोनों टीमें प्रैक्टिस कर रही हैं और ठीक उसी वक्त बाहर टिकट खिड़की पर एक और ही खेल खेला जा रहा है. खेल टीम माफियाओं की कालाबाजारी का. मैच शुरू होने में हालांकि अभी वक्त है पर उससे पहले ही यहां चौके-छक्के लगने शुरू हो गए हैं. चौका यानी ढाई सौ रुपए का टिकट, जिसे ब्लैक करनेवाले हजार रुपए में बेच रहे हैं और छक्का यानी पांच सौ का टिकट, जो बिक रहा है डेढ़ से दो हजार रुपए में और इसके बावजूद स्टेडियम के बाहर चौके-छक्के की जम कर बरसात हो रही है.
आज तक ने किया बेनकाब
आज तक की टीम ने इस ब्लैक माफिया को बेनाकब करते हुए उनके हर शॉट्स को अपने खुफिया कैमरे में कैच किया है. कमाल की बात ये कि मैदान के बाहर चल रहे इस मैच के अंपायर भी कमाल के हैं. उनके सामने लगातार चौके-छक्कों की कीमत लग रही है और वो हैं उंगली उठाने को तैयार ही नहीं हैं. य़हां अंपायर है दिल्ली पुलिस, जिसकी आंखों के सामने टिकट फिक्स हो रहा है पर वो है कि आंख बंद किये बैठी है. शाम होते-होते तो टिकट के दाम आसमान ही छूने लगे. चौका 12 सौ रुपए पर जा पहुंचा तो छक्का दो हजार रुपए. कोटला वनडे के लिये 250 रुपए से लेकर चार हजार रुपए के अलग-अलग टिकट रखे गए हैं.