भोपाल में उमा भारती ने कहा कि पहले इंदिरा जी थीं, वो जब अपनी बात रखती थीं, तो चलता था लेकिन राहुल और प्रियंका के पास इनके खानदान के टैग के अलावे क्या है. ये मेहनत कहां करते हैं. ये कहां जाते-आते हैं?
उमा भारती ने राजस्थान की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस में पढ़े-लिखे और मेहनत करने वाले युवा नेता हैं. उमा ने कहा कि राहुल प्रियंका चाहते हैं कि ये उनके गुलामों की तरह रहें, लेकिन ये नहीं रहेंगे.
उमा भारती से मिले सिंधिया
बता दें कि राजस्थान में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच आज भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उमा भारती के बीच मुलाकात हुई. राजस्थान की सियासी उठापटक के बीच बीजेपी नेता सिंधिया आज पहली बार भोपाल पहुंचे थे. भोपाल पहुंचते ही वे सीधे पूर्व सीएम उमा भारती के घर पहुंचे. यहां पर उमा भारती ने तिलक लगाकर सिंधिया का स्वागत किया.
पढ़ें- सचिन पायलट को मनाने क्यों नहीं पहुंचा कांग्रेस की ओल्ड ब्रिगेड का कोई दिग्गज?
नरेंद्र मोदी के हाथ देश का भविष्य-सिंधिया
उमा भारती से मुलाकात के बाद जब सिंधिया, बाहर निकले तो उन्होंने राजस्थान में चल रही उठापटक पर कांग्रेस को घेरा. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस अपने आप को ही जिस दिशा में आगे बढ़ा रही है वो दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं इतना ही कहूंगा कि प्रदेश का भविष्य शिवराज सिंह चौहान के हाथ में है और देश का भविष्य नरेंद्र मोदी के हाथ में है'.
पढ़ें- पायलट गुट के MLA भंवरलाल का सवाल- 22 हमारे साथ तो गहलोत के पास 109 कैसे?
वहीं सचिन पायलट से जुड़े सवाल पर सिंधिया ने कहा कि सचिन पायलट पर मुझे जो कहना था वो मैं ट्विटर पर बोल चुका हूं.
कांग्रेस ने हीरा गंवा दिया
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर इशारा करते हुए उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस बहुत अभागी पार्टी है जिसने ऐसे हीरे को गंवा दिया. उनका इतना अपमान किया. बता दें कि कुछ ही दिन पहले तक ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के बड़े नेता थे, हाल ही में वे अपने कुछ समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में आ गए हैं.