scorecardresearch
 

पाकिस्तान का झंडा जलाने पर 41 बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार

पाकिस्तान सेना द्वारा पांच भारतीय जवानों की हत्या के विरोध करने और पाकिस्तान का झंडा जलाने पर मेट्टुपलायम में 41 बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X
विरोध प्रदर्शन में जलाए गए पाकिस्तान के झंडे
विरोध प्रदर्शन में जलाए गए पाकिस्तान के झंडे

पाकिस्तान सेना द्वारा पांच भारतीय जवानों की हत्या के विरोध करने और पाकिस्तान का झंडा जलाने पर मेट्टुपलायम में 41 बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.

जम्मू कश्मीर में LoC पर पांच भारतीय जवानों की हाल में हुई हत्या के विरोध में शनिवार को बीजेपी के 41 कार्यकर्ताओं को मेट्टुपलायम में इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि वे पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, पड़ोसी मुल्क के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की मांग कर रहे थे. और साथ ही पाकिस्तान का झंडा जला रहे थे.

पुलिस ने बताया कि कुछ कार्यकर्ताओं ने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए पाकिस्तानी झंडा जलाया और अन्य ने नारेबाजी की, जिसके बाद इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.

पांच अगस्त की रात को पाकिस्तानी सैनिको ने पुंछ में LoC पर पांच भारतीय जवानों की हत्या कर दी थी, इसके बाद से लोगों का आक्रोश चरम पर पहुंच चुका है. देशभर में इस घटना के विरोध में प्रदर्शन हुए हैं. इससे पहले इसी साल जनवरी में LoC पर ही पाकिस्तानी सेना ने दो भारतीय जवानों की हत्या कर दी थी, जिसमें से एक जवान का सिर तक कलम कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement