scorecardresearch
 

BJP चुनाव समिति की बैठक खत्म, CM खट्टर करनाल से लड़ सकते हैं चुनाव

महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होना है और परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे. इन दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है.

Advertisement
X
बैठक में मौजूद पीएम मोदी और अमित शाह (फोटो-PTI)
बैठक में मौजूद पीएम मोदी और अमित शाह (फोटो-PTI)

  • दिल्ली में पीएम मोदी की अगुवाई में चली बैठक खत्म
  • 21 अक्टूबर को मतदान होना है, 24 को आएगा रिजल्ट

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में रविवार को बैठक की. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की यह बैठक उम्मीदवारों के नामों पर फैसले के लिए बुलाई गई थी. इस बैठक की अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल विधानसभा सीट से उम्मीदवार हो सकते हैं.  

बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मौजूद रहे. दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर को मतदान होना है और परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे. इन दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है. बैठक में हरियाणा में टिकट वितरण को लेकर पहले फैसला हुआ, बाद में महाराष्ट्र पर बात हुई.

Advertisement

बीजेपी ने इस बार फैसला किया है कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव में सांसद-विधायकों के किसी भी परिजन को विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया जाएगा. इसमें केवल एक ही अपवाद हैं, उचाना से मौजूदा विधायक प्रेमलता. प्रेमलता राज्यसभा के सांसद चौधरी वीरेंद्र सिंह की पत्नी और हिसार से लोकसभा सांसद विजेंद्र सिंह की मां हैं.

अमित शाह बोले- अब आ गया है देश का सच्चा इतिहास लिखने का वक्त

इससे पहले रविवार को पार्टी ने पार्टी ने अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया. बीजेपी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए रविवार को 36 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मेघालय, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम और तेलंगाना की सीटों पर होने वाले उपचुनावों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. बता दें कि 17 राज्यों की 64 विधानसभा सीटों के लिए  21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे.

Advertisement
Advertisement