scorecardresearch
 

ओडिशा: शहीद के ताबूत को पार्टी के झंडे से लपेटा, BJD कार्यकर्ता निलंबित

बीजेडी ने कार्रवाई करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं सस्पेंड कर दिया है. बीजेडी महासचिव बीके नायक ने कहा कि पार्टी इसकी जांच कर रही है. कटक के जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार मांझी, संतोष कुमार साहू और गोवर्धन दास को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
X
(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए IED ब्लास्ट में ओडिशा का एक जवान शहीद हो गया था. शहीद अजीत कुमार साहू के ताबूत को सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी) ने पार्टी के झंडे में लपेटा था. इसके बाद अब बीजेडी ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस पर बीजेपी ने सत्तारूढ़ बीजेडी पर जवान की शहदत का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है.

बीजेपी नेता बैजयंत जय पांडा ने रीट्वीट के जरिए जवान की शहादत का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया था. पांडा ने ट्वीट किया था- बेहद दुखद, ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजेडी ने भारतीय जवान की हत्या का राजनीतिकरण किया है. ताबूत तिरंगे के बजाए बीजेडी के झंडे में लपेटा गया है. मीडिया को ये दिखाना चाहिए और बीजेडी को इस पर माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement

अब इस मामले पर बीजेडी ने कार्रवाई करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं सस्पेंड कर दिया है. बीजेडी महासचिव बीके नायक ने कहा कि पार्टी इसकी जांच कर रही है. कटक के जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार मांझी, संतोष कुमार साहू और गोवर्धन दास को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा IED ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए हैं. सोमवार को हुए इस हमले में 9 जवान घायल हुए थे, जिसमें से दो की हालत गंभीर थी. ये दोनों जवान मंगलवार सुबह शहीद हो गए हैं. इससे पहले मंगलवार को ही अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. एनकाउंटर में एक जवान शहीद हुआ है जबकि एक घायल हैं.

Advertisement
Advertisement