scorecardresearch
 

छपरा लिंचिंग मामले में दोनों तरफ से केस दर्ज, 3 की हुई थी हत्या

बिहार के छपरा में हुई लिंचिंग मामले में दो केस दर्ज किए गए हैं. एक प्राथमिकी उसकी तरफ से दर्ज कराई गई है, जिसके मवेशी को चोरी करके ले जाया जा रहा था. इस व्यक्ति ने 3 युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं दूसरी तरफ, मारे गए युवकों के परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बिहार के छपरा में हुई लिंचिंग मामले में दो केस दर्ज किए गए हैं. एक प्राथमिकी उसकी तरफ से दर्ज कराई गई है जिसकी मवेशी को चोरी करके ले जाया जा रहा था. इस व्यक्ति ने 3 युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं दूसरी तरफ, मारे गए युवकों के परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें चार नामजद और कुछ अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

आपको बता दें कि शुक्रवार को बिहार के सारण जिले के बनियापुर इलाके में भीड़ ने तीन लोगों को पशु चोरी के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला. इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को हिरासत में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.

इसे भी  पढ़ेः 'जानलेवा' हो सकता है मॉब लिंचिंग में शामिल होना, जानिए कितने सख्त हैं कानून और सुप्रीम कोर्ट

Advertisement

बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों को पशु चोरी होने की सूचना मिली. इसके बाद लोगों आक्रोशित हो गए और तीनों लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस दौरान इन तीनों का एक साथी घटनास्थल से भागने में कामयाब रहा. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है. वहीं मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

इससे पहले गुरुवार को मध्य प्रदेश के नीमच जिले में भीड़ ने बकरा चोरी करने के आरोप में भीड़ ने तीन युवकों की पिटाई कर दी थी. साथ ही उनकी मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया था. इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी के तीनों आरोपियों और मारपीट करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस के मुताबिक नीमच सिटी कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में बुधवार को बकरा बंधा हुआ था, तभी बकरा को खरीदने और बेचने का काम करने वाले ये युवक मोटर साइकिल से बकरा को ले जाने लगे. इसे देखकर लोग भड़क गए थे और उन्होंने तीनों की जमकर पिटाई कर दी थी. इसके साथ ही लोगों ने उनकी मोटर साइकिल को भी आग के हवाले कर दिया था.

Advertisement
Advertisement