scorecardresearch
 

भारती एयरटेल ने 3-जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए आवेदन किया

देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने 3-जी (तीसरी पीढ़ी की) मोबाइल फोन सेवा के लिए स्पेक्ट्रम (रेडियो तरंग) की सरकारी नीलामी में भाग लेने के लिए गुरुवार को आवेदन जमा किया.

Advertisement
X

देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने 3-जी (तीसरी पीढ़ी की) मोबाइल फोन सेवा के लिए स्पेक्ट्रम (रेडियो तरंग) की सरकारी नीलामी में भाग लेने के लिए गुरुवार को आवेदन जमा किया.

3-जी सेवा में ग्राहकों को मोबाइल पर तीव्र इंटरनेट तथा फिल्म देखने की सेवाएं तक सुलभ हो जाएंगी इसके लिए लाइसेंस और स्पेक्ट्रम की नीलामी नौ अप्रैल को होनी है. सरकार पूरे देश में प्रत्येक सर्किल में तीन-तीन कंपनियों को 3-जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित करने वाली है. कुछ सर्किलों में चार स्लाटों की भी पेशकश की जाएगी.

सरकार ने अखिल भारतीय 3-जी सेवा स्पेक्ट्रम के लिए 3,500 करोड़ रुपए का न्यूनतम आरक्षित मूल्य तय किया है जो नीलामी का आधार होगा. दूरसंचार विभाग द्वारा तय आवेदन आमंत्रण नोटिस (एनआईए) के मुताबिक 3-जी स्पेक्ट्रम नीलामी में कुल 22 सर्कल में सिर्फ पांच (पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और जम्मू एवं कश्मीर) में चार निजी ऑपरेटरों को लाइसेंस दिया जा सकेगा.

3-जी मोबाईल सेवा से मोबाइल फोन पर सामग्री डाउनलोड करने और इंटरनेट सेवाओं की गति तेज हो जाएगी. भारती के अधिकारियों ने 3-जी स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए आवेदन प्रस्तुत करने की पुष्टि की. सूत्रों ने कहा कि भारती अखिल भारतीय स्तर पर सेवा के लिए बोली लगाएगी.

Advertisement

टाटा टेली, वोडाफोन एस्सार, एयरसेल और आकाम भी शुक्रवार तक आवेदन कर सकती हैं. बोली में कामयाब कंपनियों को आगामी सितंबर तक स्पेक्ट्रम आदि आवंटित कर दिया जाएगा ताकि वे उस समय से अपनी सेवाएं चालू कर सकें. 3-जी स्पेक्ट्रम की नीलामी इससे पहले कई बार टाल गयी थी क्योंकि स्पेक्ट्रम की उपलब्धता और हर सर्कल में सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों की संख्या के संबंध में फैसला टलता रहा.

दूरसंचार विभाग और रक्षा मंत्रालय के बीच गतिरोध बना हुआ था. रक्षा मंत्रालय अपने पास पड़े कुछ रेडिया स्पेक्ट्रम को व्यावसायिक उपयोग के लिए खाली नहीं करना चाहता था. वास्तविक नीलामी से पहले आगामी पांच और छह अप्रैल को नीलामी के अ5यास सत्र आयोजित किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement