धोखाधड़री मामले में गिरफ्तार भरत शाह को आज कोर्ट ने जमानत दे दी है. भरत शाह को 2 फरवरी तक के लिए ट्रांजिट जमानत दी गई है. कल मुंबई की मालाबार पुलिस ने भरत शाह को गिरफ्तार किया था.
धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार भरत शाह की जमानत अर्जी को कल निचली अदालत ने खारिज कर दिया था. सिलवासा कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद मुंबई की मालाबार पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में फिल्म फाईनेंसर भरत शाह को गिरफ्तार किया था. यह मामला वर्ष 2000 से लंबित था.
फिल्म फाईनेंसर भरत शाह इससे पहले भी अंडरवर्ल्ड के साथ रिश्तों को लेकर गिरफ्तार हो चुके हैं.