देश के सबसे बड़े बांध को उड़ाने की धमकी मिली है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि पंजाब स्थित भांखड़ा नांगल बांध को उड़ाने की साजिश की जा रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के बाद बांध की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इसकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों ने गश्त बढ़ा दी है. सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि बांध की सुरक्षा को और कड़ी कर दी गई है.