scorecardresearch
 

गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों के अंडर गारमेंट्स में पहुंचा युवक, किया हंगामा

बंगलुरु के महारानी आर्ट्स, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट वुमन कॉलेज में एक शख्स ने जमकर उत्पात मचाया. हुआ यूं कि एक शख्स हाथ में चाकू लिए गर्ल्स हॉस्टल में पहुंच गया. यही नहीं उसने महिलाओं के अंडर गार्मेंट्स पहन कर रखे थे. उसकी सारी हरकतें CCTV में कैद हो गई.

Advertisement
X
लड़की के अंतर्वस्त्र पहना शख्स
लड़की के अंतर्वस्त्र पहना शख्स

बंगलुरु के महारानी आर्ट्स, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट वुमन कॉलेज में एक शख्स ने जमकर उत्पात मचाया. हुआ यूं कि एक शख्स हाथ में चाकू लिए गर्ल्स हॉस्टल में पहुंच गया. यही नहीं उसने महिलाओं के अंडर गार्मेंट्स पहन कर रखे थे. उसकी सारी हरकतें CCTV में कैद हो गई.

चुराए लड़कियों के अंडर गार्मेंट्स
जानकारी के मुताबिक, आरोपी न केवल हंगामा कर रहा था बल्कि उसने कई लड़कियों के अंडर गार्मेंट्स भी चुरा लिए. कॉलेज प्रशासन का  कहना है कि 12 फरवरी के सीसीटीवी फुटेज में वह युवक नजर आया है. इसके बाद जांच की गई तो पाया गया कि इससे पहले भी कई बार वह शख्स कॉलेज में महिलाों के अंडर गार्मेंट्स चुरा चुका है.

पुलिस से शिकायत
कॉलेज प्रशासन ने सोमवार को पुलिस से शिकायत की. पुलिस को बताया गया है कि लड़कियां लगातार शिकायत करती हैं कि कोई शख्स उनके अंडर गार्मेंट्स चुरा ले जाता है.

Advertisement

आरोपी को लड़कियों के अंडर गार्मेंट्स पहनने का शौक?
12 फरवरी को हॉस्टल प्रशासन ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपा है, जिसमें शख्स लड़कियों के अंडर गार्मेंट्स में है. फुटेज में यह भी दिखा कि जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वो भाग निकला. समझा जा रहा है कि आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है. एक छात्रा ने बताया कि आरोपी ने बीते महीनों में दर्जनों कपड़े चुराए. बंगलुरु पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपी उसी इलाके का है. उसे पकड़ने के लिए तलाश तेज कर दी गई है. कॉलेज की लड़कियों और प्रिंसिपल का कहना है कि आरोपी कोई सनकी लगता है.

यहां देखें वीडियो

महिनों पहले भी कैंपस में देखा गया था युवक
कॉलेज की प्रिंसिपल आर. शांताकुमारी ने बताया कि इस बार कई लडकियों ने आरोपी को दीवार फांदकर अंदर आते देखा. कुछ महीनों पहले भी इसी तरह युवक कैंपस में दिखा था. उसे देख कर लड़कियां चीखने लगीं थीं, जिससे वह डरकर भाग गया था. कई महीनों तक गायब रहने के बाद अचानक वह फरवरी में फिर नजर आया.


Advertisement
Advertisement