तकनीकी कारणों से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की वर्किंग कमिटी की बैठक स्थगित हो गई है. दिल्ली में शुक्रवार को बीसीसीआई की बैठक होने वाली थी पर पहले से एजेंडा तय नहीं होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया.
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक वर्किंग कमिटी की बैठक बुलाने के लिए 7 दिन पहले नोटिस देना जरूरी है. पर इस केस में ऐसा नहीं हुआ. वहीं, वर्किंग कमिटी की आपात बैठक 3 दिन पहले नोटिस देकर बुलाई जा सकती है. हालांकि आज होने वाली बैठक के लिए आपात शब्द का इस्तेमाल नहीं हुआ था. ऐसी परस्थिति में इस बैठक की मान्यता नहीं रहती है. दरअसल, ये सारे प्वाइंट बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने उठाए थे. इस बैठक के लिए जल्द ही अगली तारीख तय की जाएगी.
बैठक ना होने के कारण जगमोहन डालमिया अब भी बोर्ड के अंतरिम अध्यक्ष बने हुए हैं. हालांकि श्रीनिवासन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बैठक से पहले कुछ बोर्ड सदस्यों ने श्रीनिवासन को मीटिंग में ना हिस्सा लेने की बात कही. ऐसा करने से कोर्ट के फैसले का अपमान होगा. ऐसी परिस्थिति में अभी बोर्ड को और वक्त की जरूरत है और इसके साथ तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए आज की मीटिंग को स्थगित कर दिया गया. वहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ बीसीसीआई सुप्रीम कोर्ट जा सकती है.