scorecardresearch
 

मंगलवार को हड़ताल से प्रभावित हो सकती हैं बैंकिंग सेवाएं

विभिन्न यूनियनों की ओर महंगाई, बेरोजगारी, निजी बैंकों को लाइसेंस देने एवं अन्य मुद्दों के खिलाफ हड़ताल के आह्वान में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के शामिल होने से 7 सितंबर को बैंकिंग परिचालन प्रभावित होने की आशंका है.

Advertisement
X

विभिन्न यूनियनों की ओर महंगाई, बेरोजगारी, निजी बैंकों को लाइसेंस देने एवं अन्य मुद्दों के खिलाफ हड़ताल के आह्वान में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के शामिल होने से 7 सितंबर को बैंकिंग परिचालन प्रभावित होने की आशंका है.

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ द्वारा जारी बयान के मुताबिक, ‘27 सरकारी बैंकों, 18 विदेशी बैंकों, 26 निजी बैंकों, 82 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और 1,721 सहकारी बैंकों के करीब 10 लाख कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे.’ संघ ने निजी क्षेत्र के बैंकों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का विरोध किया है और देशभर में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का नेटवर्क 40,000 से बढ़ाकर एक लाख शाखओं का करने की मांग की है.

संघ के सचिव विश्वास उत्सगी ने कहा, ‘रिजर्व बैंक के वित्तीय समावेश के माडल को सफल बनाने के लिए देश के सबसे गरीब आदमी तक पहुंचने के वास्ते सार्वजनिक क्षेत्र बैंकों का विस्तार आवश्यक है.’

Advertisement
Advertisement